SBI Asha Scholarship 2024 : SBI के तरफ से 6th to 10th, 12th and UG के छात्रों को दी जाएगी छात्रवृत्ति, यहाँ जाने आवेदन करने की पूरी जानकारी ।

SBI Asha Scholarship 2024:- अगर आप भी स्कूली छात्र, UG, PG IIMs and IITs छात्र हैं, जिन्होंने पिछली कक्षा की परीक्षा पूरे 75% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है, तो SBI आपको हर साल 7.5 लाख रुपये की छात्रवृत्ति देगा, आपको बता दें कि, SBI Asha Scholarship 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2024 है।

मित्रों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को SBI Asha Scholarship 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे, जिसमे हम आप सभी को SBI Asha Scholarship की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ मांगे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज, इत्यादि के बारे में बताएंगे। इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना होगा।

SBI Asha Scholarship 2024 : Important Document 

SBI Asha Scholarship 2024 For School Studentsपिछले शैक्षणिक वर्ष की मार्कशीट (कक्षा 10वीं/कक्षा 12वीं/स्नातक/स्नातकोत्तर जैसा लागू हो)सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)चालू वर्ष की फीस रसीदचालू वर्ष में प्रवेश का प्रमाण (प्रवेश पत्र/संस्था पहचान पत्र/बोनाफाइड प्रमाण पत्र)आवेदक (या माता-पिता) का बैंक खाता विवरणआय प्रमाण (16ए/सरकारी प्राधिकरण से आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची, आदि)आवेदक की तस्वीरजाति प्रमाण पत्र (जब भी लागू हो)
SBI Asha Scholarship 2024 For Undergraduate Studentsपिछले शैक्षणिक वर्ष की मार्कशीट (कक्षा 10वीं/कक्षा 12वीं/स्नातक/स्नातकोत्तर जैसा लागू हो)सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)चालू वर्ष की फीस रसीदचालू वर्ष में प्रवेश का प्रमाण (प्रवेश पत्र/संस्था पहचान पत्र/बोनाफाइड प्रमाण पत्र)आवेदक (या माता-पिता) का बैंक खाता विवरणआय प्रमाण (16ए/सरकारी प्राधिकरण से आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची, आदि)आवेदक की तस्वीरजाति प्रमाण पत्र (जब भी लागू हो)
SBI Asha Scholarship 2024 For Postgraduate Studentsपिछले शैक्षणिक वर्ष की मार्कशीट (कक्षा 10वीं/कक्षा 12वीं/स्नातक/स्नातकोत्तर जैसा लागू हो)सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)चालू वर्ष की फीस रसीदचालू वर्ष में प्रवेश का प्रमाण (प्रवेश पत्र/संस्था पहचान पत्र/बोनाफाइड प्रमाण पत्र)आवेदक (या माता-पिता) का बैंक खाता विवरणआय प्रमाण (16ए/सरकारी प्राधिकरण से आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची, आदि)आवेदक की तस्वीरजाति प्रमाण पत्र (जब भी लागू हो)
SBI Asha Scholarship 2024 For IIT Students पिछले शैक्षणिक वर्ष की मार्कशीट (कक्षा 10वीं/कक्षा 12वीं/स्नातक/स्नातकोत्तर जैसा लागू हो)सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)चालू वर्ष की फीस रसीदचालू वर्ष में प्रवेश का प्रमाण (प्रवेश पत्र/संस्था पहचान पत्र/बोनाफाइड प्रमाण पत्र)आवेदक (या माता-पिता) का बैंक खाता विवरणआय प्रमाण (16ए/सरकारी प्राधिकरण से आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची, आदि)आवेदक की तस्वीरजाति प्रमाण पत्र (जब भी लागू हो)
SBI Asha Scholarship 2024 For IIM Studentsपिछले शैक्षणिक वर्ष की मार्कशीट (कक्षा 10वीं/कक्षा 12वीं/स्नातक/स्नातकोत्तर जैसा लागू हो)सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)चालू वर्ष की फीस रसीदचालू वर्ष में प्रवेश का प्रमाण (प्रवेश पत्र/संस्था पहचान पत्र/बोनाफाइड प्रमाण पत्र)आवेदक (या माता-पिता) का बैंक खाता विवरणआय प्रमाण (16ए/सरकारी प्राधिकरण से आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची, आदि)आवेदक की तस्वीरजाति प्रमाण पत्र (जब भी लागू हो)

SBI Asha Scholarship 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • अगर आप SBI Asha Scholarship 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर आने के बाद आपको ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
SBI Asha Scholarship 2024
  • उसपे क्लिक करने के बाद एक Pop Up खुलेगा जो इस प्रकार होगा।
  • अब यहां आपको Don’t have an Account? Register का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
SBI Asha Scholarship 2024
  • यहाँ क्लिक करने के बाद Registration Form खुलेगा जिसे आपको Registration पूरा करना होगा।
  • अब आखिर में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको अपनी Login Id Password मिलेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।
  • पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद आपको होम पेज पर आकर फिर से पोर्टल पर लॉगइन करना होगा
  • अब लॉगइन करने के बाद Application Form खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • उसके बाद आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और आखिर में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका स्कॉलरशिप के लिए आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।

Leave a Comment